Wednesday 30 May 2018

आइडिया और वोडाफोन के लिए राहत की खबर

आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन मर्जर की एक और रुकावट दूर होने वाली है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक बैंक गारंटी को लेकर सरकार आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन को बड़ी राहत दे सकती है। अब दोनों को अलग-अलग बैंक गारंटी नहीं देनी होगी। सिर्फ आइडिया सेल्युलर को बैंक गारंटी देनी होगी। आइडिया सेल्युलर को 2,100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी चुकानी होगी। वहीं, अगर दोनों कंपनियों को गारंटी देनी होती तो रकम 10,000 करोड़ रुपये होती। टेलीकॉम विभाग 7-10 दिन में बैंक गारंटी की मांग कर सकता है। बैंक गारंटी देने के बाद डील को मंजूरी मिल जाएगी। गौरतलब है कि दोनों कंपनियों को एफडीआई बढ़ाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। पिछले बुधवार को दोनों कंपनियों ने विलय के लिए दूरसंचार विभाग में आवेदन किया था।






अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment