Friday 18 May 2018

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

बजाज फाइनेंस

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस के लिए 2,000 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जेफरीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह दी है। जेफरीज ने बजाज फाइनेंस का लक्ष्य 2,100 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये किया है।

क्रेडिट सुइस ने बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। क्रेडिट सुइस ने बजाज फाइनेंस के लिए 1,500 रुपये का लक्ष्य तय किया है।



बजाज फिनसर्व

नोमुरा ने बजाज फिनसर्व पर खरीदारी की सलाह दी है। नोमुरा ने बजाज फिनसर्व के लिए 5,900 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

ब्रिटानिया

नोमुरा ने ब्रिटानिया पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है। नोमुरा ने ब्रिटानिया के लिए 5,539 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जेफरीज ने ब्रिटानिया पर होल्ड की रेटिंग दी है। जेफरीज ने ब्रिटानिया के लिए 5,500 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

क्रेडिट सुइस ने ब्रिटानिया पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। क्रेडिट सुइस ने ब्रिटानिया के लिए 6,000 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

वोल्टास

सीएलएसए ने वोल्टास पर बिकवाली की राय दी है। सीएलएसए ने वोल्टास के लिए 460 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

डॉएश बैंक ने वोल्टास पर बिकवाली की राय दी है। डॉएश बैंक ने वोल्टास के लिए 470 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जेफरीज ने वोल्टास पर खरीद की राय दी है। जेफरीज ने वोल्टास के लिए 795 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

फिलिप कैपिटल ने वोल्टास पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है। फिलिप कैपिटल ने वोल्टास के लिए 510 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

ल्यूपिन

नोमुरा ने ल्यूपिन पर खरीदारी की राय दी है। नोमुरा ने ल्यूपिन का लक्ष्य घटाकर 997 रुपये किया है।

बायोकॉन

मॉर्गन स्टैनली ने बायोकॉन पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने बायोकॉन के लिए 785 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment