Friday 11 May 2018

आज के खबरों वाले शेयर, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

उज्जीवन फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में उज्जीवन फाइनेंशियल का मुनाफा 3.3 गुना बढ़कर 64.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में उज्जीवन फाइनेंशियल का मुनाफा 19.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, सालाना आधार पर चौथी तिमाही में उज्जीवन फाइनेंशियल की ब्याज आय 152.8 करोड़ रुपये से 76.2 फीसदी बढ़कर 269.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में उज्जीवन फाइनेंशियल का ग्रॉस एनपीए 4.24 फीसदी से घटकर 3.6 फीसदी रहा है।



यूनियन बैंक

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यूनियन बैंक को 2,583.4  करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यूनियन बैंक को 108.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यूनियन बैंक की ब्याज आय 22 फीसदी बढ़कर 2,913 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यूनियन बैंक की ब्याज आय 2,387 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यूनियन बैंक का ग्रॉस एनपीए 13.03 फीसदी से बढ़कर 15.73 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यूनियन बैंक का नेट एनपीए 6.96 फीसदी से बढ़कर 8.42 फीसदी रहा है।

एम्फैसिस

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 237.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 215 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एम्फैसिस की आय 1,660.7 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़कर 1,744.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एम्फैसिस का एबिटडा 256.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 292.4 करोड़ रुपये रहा है।

भारती एयरटेल

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारती एयरटेल की रेटिंग घटा दी है। एसएंडपी ने भारती एयरटेल की रेटिंग स्टेबल से निगेटिव की है।

अशोक लेलैंड / टाटा मोटर्स

दिल्ली सरकार 1000 बस खरीदने को मंजूरी दे सकती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment