सड़क प्रोजेक्ट्स पर लगाए गए जीएसटी दर को लेकर सड़क मंत्रालय ने चिंता जताई है। सड़क मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा जीएसटी दरों से कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। जीएसटी की मौजूदा दरों से प्रोजेक्ट्स पर तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये के सालाना खर्च का बोझ बढ़ेगा। इस लिहाज से सड़क मंत्रालय ने जीएसटी दर कम करने की मांग रखी है। सड़क प्रोजेक्ट्स से जुड़े उपकरणों और सेवाओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। सड़क मंत्रालय चाहता है कि जीएसटी की दर 5 फीसदी हो।
GST has changed the market very drastically. And the information shared by you is very useful. Traders can take intraday tips to get best ideas before investment.
ReplyDelete